निगम क्षेत्र में खुलेगा छह दाल-भात केंद्र

चास : चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने बुधवार को बताया कि निगम क्षेत्र में छह दाल-भात केंद्र शीघ्र खोले जायेंगे. इसका प्रस्ताव बोकारो उपायुक्त के माध्यम से आपूर्ति विभाग को भेजा गया है. प्रस्ताव मंजूर होते ही चिह्नित स्थलों पर केंद्र का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. कहा : […]

By Prabhat Khabar | April 9, 2020 5:01 AM

चास : चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने बुधवार को बताया कि निगम क्षेत्र में छह दाल-भात केंद्र शीघ्र खोले जायेंगे. इसका प्रस्ताव बोकारो उपायुक्त के माध्यम से आपूर्ति विभाग को भेजा गया है. प्रस्ताव मंजूर होते ही चिह्नित स्थलों पर केंद्र का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. कहा : लोगों को भोजन के संकट से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त दाल-भात केंद्र चलाने का प्रस्ताव दिया गया है. सभी केंद्र नियमानुसार चलाया जायेगा. केंद्र में आने वाले लोग सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए भोजन करेंगे. अगर किसी केंद्र में लोग नहीं पहुंचते हैं, उक्त केंद्र का स्थानांतरण भी किया जा सकता है. जरूरत पड़ेगी तो और भी कई केंद्र खोलने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. फिलहाल जिला प्रशासन को चास थाना, चीराचास सरकारी स्कूल, रामरूद्र उच्च विद्यालय, बुनियादी स्कूल, वार्ड-24 स्थित सामुदायिक भवन व भोलूर बांध के पास सरकारी स्कूल में दाल-भात केंद्र खोलने का प्रस्ताव दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version