Bokaro News : चंद्रपुरा थर्मल प्लांट को मिला स्वर्ण पुरस्कार

Bokaro News : डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल प्लांट को स्वर्ण पुरस्कार मिला है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 16, 2025 10:13 PM

चंद्रपुरा, भारतीय वाणिज्य मंडल द्वारा आयोजित सातवें राष्ट्रीय व्यावसायिक, स्वास्थ्य और सुरक्षा सम्मेलन में डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल प्लांट को स्वर्ण पुरस्कार मिला. सोमवार को मुंबई के होटल हॉलिडे इन में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने चंद्रपुरा प्लांट के उप महाप्रबंधक (सेफ्टी) रंजीत कुमार चौबे, प्रबंधक (सुरक्षा) माझिया बाबू मांझी गये थे. पुरस्कार जीतने पर प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रमुख वीएन शर्मा ने सभी अधिकारियों व कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के प्रयास से प्लांट ने यह पुरस्कार मिला है.

सीआइएसएफ के फायर सेक्शन का वार्षिक निरीक्षण शुरू

सीआइएसएफ सीटीपीएस चंद्रपुरा यूनिट के फायर सेक्शन का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण मंगलवार से शुरू हो हुआ. इसके लिए हेडक्वार्टर रांची के उप कमांडेंट (अग्नि) देवेन्द्र सिंह पहुंचे और उप कमांडेंट (अग्नि) कैलाश यादव के साथ उपकरणों व नयी फायर फाइटिंंग के तकनीक को देखा. मुख्य अग्निश्मन केंद्र परिसर में उन्होंने पौधरोपण किया. उप कमांडेंट ने पावर प्लांट का विजिट भी किया और फायर के मॉक ड्रिल में शामिल हुए. मॉक ड्रिल के बाद पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन फायर स्टेशन के कांफ्रेंस हॉल में किया गया. निरीक्षण के क्रम में सीटीपीएस के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. फायर स्टेशन में अग्नि कर्मिकों का सैनिक सम्मेलन लिया और बल सदस्यों को फायर फायटिंग में दक्ष बनाने के लिए नयी तकनीकों व सुरक्षा संबंधित उपायों की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है