Bokaro News : चंद्रपुरा के थाना प्रभारी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल
Bokaro News : गश्ती के दौरान चंद्रपुरा के रटारी मोड़ पर हुई दुर्घटना
Bokaro News : चंद्रपुरा. गश्ती पर निकले चंद्रपुरा के थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें बीजीएच बोकारो से रांची रेफर किया गया है. बताया गया कि थाना प्रभारी देर रात बुलेट से एक पुलिसकर्मी के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे. रटारी मोड़ से चंद्रपुरा स्टेशन जाने वाली घुमावदार सड़क के पास अनियंत्रित होकर थाना प्रभारी की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उनके पीछे चल रही पेट्रोलिंग गाड़ी के पुलिसकर्मियों ने उनको बेहोशी की अवस्था में रटारी के एक अस्पताल ले गये, जहां उन्हें बोकारो बीजीएच रेफर किया गया. वहां से उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. दोपहर में उनको रांची के सेम्फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि वे बेहोशी की हालत में है. ब्लड क्लोटिंग की बात कही गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी कई दिनों से छुट्टी पर थे और बुधवार की देर शाम ड्यूटी ज्वाइन की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
