Bokaro News : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी बेरमो पुनर्गठित
Bokaro News : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा संडे बाजार में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी बेरमो का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया.
गांधीनगर, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा संडे बाजार में शुक्रवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी बेरमो का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया. चयन प्रक्रिया में गोमिया, बोकारो थर्मल, कथारा, जारंगडीह, जरीडीह बाजार, संडे बाजार, करगली, जवाहर नगर की गुरुद्वारा कमेटियों के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
गुरमीत अध्यक्ष और अमृतपाल बने सचिव
कमेटी में अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सचिव अमृतपाल सिंह, कोषाध्यक्ष निशान सिंह, उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष राणा सिंह, सतनाम सिंह, उप सचिव सरदुल सिंह, लाल सिंह, लैना सिंह, जत्थेदार तरसेम सिंह, सलाहकार लक्की सिंह, लोचन सिंह, बक्शीश सिंह, बलबीर सिंह, मंजीत सिंह, तरसेम सिंह, परमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह हरपाल सिंह, अमन सिंह चुने गये. अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि पुन: एक बार एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पूर्व के भांति जिम्मेवारियों का ईमानदारी से करते हुए कमेटी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
