Bokaro News : श्री अरविंदो सोसाइटी के बेरमो सेंटर का स्थापना दिवस मना

Bokaro News : श्री अरविंदो सोसाइटी के बेरमो सेंटर का 53वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 8, 2025 11:05 PM

बेरमो, श्री अरविंदो सोसाइटी के बेरमो सेंटर का 53वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया. करगली के बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल स्टेडियम स्थित सेंटर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मातृ ध्वजारोहण एवं पाठचक्र से हुई. दिन 10 से 10.30 बजे तक सामूहिक ध्यान व प्रसाद का वितरण किया गया. 11 बजे से दोपहर एक बजे तक श्री मां एवं श्री अरविंद के जीवन दर्शन पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड अरविंदो सोसाइटी के अध्यक्ष एसएन त्रिवेदी के अलावा सीसीएल ढोरी के जीएम रंजय कुमार सिन्हा, सीसीएल बीएंडके एरिया के प्रभारी जीएम के एस गैवाल, सोसाइटी के अध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद सिंह, नागेश्वर यादव आदि थे. शाम सात बजे से 8.15 बजे तक सामूहिक ध्यान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. धन्यवाद ज्ञापन उमेश सिंह ने किया. मौके पर सोसाइटी के वरीय पदाधिकारी नागेश्वर यादव, प्रमोद जायसवाल, बेरमो सेंटर के सचिव विजय कुमार सिंह, डॉ रवींद्र सिंह, बीएमसएस नेता रवींद्र कुमार मिश्रा, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, संजय प्रसाद, गौर प्रमाणिक, बैजनाथ सिंह, बिनोद सिंह, ओम शंकर सिंह, लालबचन यादव, महेश महतो, रामाकृष्णा, प्रशांत, राजेश सहित कई लोग उपस्थित थे.

सब कुछ ईश्वर है : त्रिवेदी

मुख्य अतिथि श्री त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि सब कुछ ईश्वर है. अपने मन, बुद्धि, भावना व इच्छा को पवित्र करें. अपने आपको पूरी तरह बदलो. आनंद ऐसा हो, जिसमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं हो. श्री अरविंदो एक अथाह सागर है. उनका पूरा जीवन अनंत और विशाल है. ढोरी के जीएम ने कहा कि इस तरह की संस्था में आकर आम जीवन की समस्याओं का समाधान खोज सकते हैं. श्री गैवाल ने कहा कि इस तरह की संस्था से शांति मिल सकती है. सोसाइटी के चेयरमैन ने कहा कि श्री मां श्री अरविंदो की शिष्या और सहचरी थीं. श्री अरविंदों उन्हें दिव्य जननी का अवतार कहा करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है