Bokaro News : सीसीएल की विजिलेंस टीम ने एएडीओसीएम परियोजना में उपकरणों की जांच कीनिरीक्षण.

Bokaro News : परियोजना के कांटा घर, चेकपोस्ट के कागजात को जांचा, सवाल-जवाब भी किये

By MANOJ KUMAR | November 11, 2025 11:47 PM

Bokaro News : फुसरो. सीसीएल की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को ढोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना पहुंच कर संप्रेषण संबंधित सभी उपकरणों की जांच की. इसमें परियोजना स्थित सभी कांटा घर, चेक पोस्ट सहित संबंधित कागजात शामिल हैं. इस दौरान संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किये गये. विजिलेंस अधिकारियों ने कांटा घर केंद्र पर लगे उपकरणों की स्थिति की जांच की. सीसीएल विजिलेंस की टीम ने सोमवार से ही प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम सहित क्षेत्रीय विक्रय कार्यालय, जीएम कार्यालय स्थित आइसीसीसी, वीटीएस और आरएफआइडी कार्यालय में गहन जांच शुरू कर दी थी. विजिलेंस की टीम में शामिल अधिकारियों में संतोष प्रजापति, विजय कुमार और ओमप्रकाश अग्रवाल ने जांच के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया. क्षेत्रीय संबंधित अधिकारियों ने बताया कि चल रहे संप्रेषण में नयी तकनीक सुचारू रूप से काम कर ही या नहीं, इसकी जांच के लिए विजिलेंस टीम आयी थी. कहा कि सभी नयी तकनीक नियमित रूप से संचालित हो रही है. हालांकि विजिलेंस टीम की इस जांच कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल है. स्थानीय कर्मचारियों ने इसे नियमित निरीक्षण बताया. जबकि कुछ ने कहा कि यह जांच अनियमितताओं को रोकने के लिए की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है