Bokaro News : हिंदी में कार्य करने का किया आह्वान

Bokaro News : बोकारो थर्मल में डीवीसी अधिकारियों व कर्मियों के लिए राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 13, 2025 10:38 PM

बोकारो थर्मल पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन के सभागार में शनिवार को डीवीसी अधिकारियों व कर्मियों के लिए राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया. एचओपी व राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार अरजरिया, वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्त, जीएम एएमएस राजेश विश्वास, डीजीएम प्रशासन काली चरण शर्मा, केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका राजश्री सिंह, राजभाषा नोडल अधिकारी आरती रानी, कल्याणी कुमारी और केरल टुडू ने उद्घाटन किया. डीजीएम ने राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए बढ़-चढ़ कर काम करने की अपील की. एचओपी ने परियोजना में चल रहे राजभाषा संबंधी कार्यक्रमों पर खुशी जताते हुए अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने का आह्वान किया. राजश्री सिंह ने राजभाषा के प्रचार-प्रसार में सूचना प्रौद्योगिकी के योगदान पर चर्चा की. कार्यशाला में मो तिताबर रहमान, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार चौधरी, राहुल सिंह, सुनील मनोहर चौधरी, अभिषेक श्रीवास्तव, सौरभ पुंज, हरि ओम शरण, लक्ष्मी नारायण, राहुल उरांव, मंटू कुमार, फहीम अहमद, नील रत्न, सिद्धार्थ पांडा, अशोक कुमार झा, उमा चंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, कुंदन कुमार कुंदन, राजेंद्र पासवान, कमल कृष्ण भारती, रथीन मजूमदार आदि ने भाग लिया. संचालन दीनानाथ शर्मा ने किया. आयोजन में राजभाषा नोडल अधिकारी सूरज कुमार तिवारी, शशि भूषण प्रसाद, शाहिद इकराम, आरती रानी, केरल टुडू, वेणुधर बेहेरा ने भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है