Bokaro News : बीएसएल प्रबंधन न ग्रेच्युटी की राशि दे रहा है और न आवास में रहने की अनुमति

Bokaro News : सेक्टर चार के निकट जुटे बीएसएल से रिटायर कर्मी, जताया आक्रोश

By MANOJ KUMAR | December 8, 2025 1:01 AM

Bokaro News : बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट(बीएसएल) से रिटायर कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर रविवार को सेक्टर चार स्थित वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल के पास बैठक की. सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया : करीब 200 से 300 रिटायर्ड कर्मचारी ऐसे हैं, जो डी-टाइप क्वार्टर में रहते हैं. प्रबंधन ने पहले कहा था : डी-टाइप क्वार्टर को ही लाइसेंस पर दिया जायेगा. इसलिए क्वार्टर नहीं खाली किया. ग्रेच्यूटी राशि बीएसएल ने रोक रखी है. अब प्रबंधन ना पैसा दे रहा है और न ही आवास में रहने की अनुमति.

ग्रेच्यूटी का पैसा लौटाये बिना ही आवास खाली कराने का दबाव बना रहा है प्रबंधन :

बीएसएल से रिटायर कर्मियों ने बैठक में आरोप लगाया : ग्रेच्युटी का पैसा लौटाये बिना ही आवास खाली कराने का दबाव बनाया जा रहा है, जो न सिर्फ अनुचित है, बल्कि न्यायालय के आदेश का उल्लंघन भी है. कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि ग्रेच्युटी की राशि 6% ब्याज के साथ लौटायी जाये व आवास का किराया ₹88 प्रतिमाह की दर से काटा जाये. इसके बावजूद बीएसएल प्रबंधन कथित तौर पर पैनल रेंट लगातार बढ़ा रहा है और जबरन बेदखली की कोशिश कर रहा है. यह रिटायर कर्मियों से उचित व्यवहार नहीं है.

बुलंदियों तक पहुंचाने में खून-पसीना बहाया, आज अपराधी जैसा हो रहा व्यवहार :

रिटायर कर्मियों ने कहा : बीएसएल को बुलंदियों तक पहुंचाने में खून-पसीना बहाया है, आज प्रबंधन ऐसा व्यवहार कर रहा है, मानो वे अपराधी हों. जब तक ग्रेच्युटी की पूरी राशि कोर्ट के आदेशानुसार नहीं मिल जाती है, तब तक आवास छोड़ने वाले नहीं हैं. जरूरत पड़ी तो लंबा संघर्ष करेंगे. अगर पैसे मिल जाये, तो एक हफ्ते के भीतर क्वार्टर खाली कर देंगे. प्रदर्शन में आर सिंह, एसपी केसरी, रंजीत सिंह, पी अशोक, एके राय, अभिषेक, आनंद मिश्रा, एडी राय, ओम प्रकाश, अवध बिहारी, एस सिंह, मनजीत, शंभु सिंह, राम अवतार प्रसाद, एसएन सुधांशु, पीके शर्मा, एमपी सिंह, के पासवान, जेएन भक्ता, एमपी ठाकुर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है