Bokaro News : ऐश पौंड छाई से भरे होने के चलते बंद हुई बोकारो थर्मल ए पावर प्लांट की यूनिट

Bokaro News : देर रात हुई डीवीसी के अधिकारियों की बैठक में लिया गया निर्णय

By MANOJ KUMAR | November 11, 2025 11:31 PM

Bokaro News : बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट की यूनिट मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद बंद हो गयी. डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया की अध्यक्षता में पावर प्लांट में मंगलवार की शाम हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. बैठक में जीएम ऐश मैनेजमेंट सिस्टम राजेश विश्वास सहित अन्य अभियंता शामिल थे. बैठक में निर्णय लेने के बाद यूनिट को बंद करने संबंधी सूचना सभी विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर दी गयी. मंगलवार की देर रात्रि तक पावर प्लांट की यूनिट से 360 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था. जब जीएम ऐश मैनेजमेंट सिस्टम राजेश विश्वास से पूछा गया तो उनका कहना था कि डीवीसी के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं रह गया था. प्लांट की यूनिट को बंद करने का निर्णय मंगलवार देर शाम आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में तय किया गया कि नूरी नगर स्थित डीवीसी के दोनों ऐश पौंड में रत्ती भर भी जगह नहीं है, जिसमें ऐश का गिराव किया जा सके. बताया कि ऐश पौंड से छाई उठाव आरंभ करने को लेकर सोमवार की शाम प्रयास किया गया, परंतु ऐश पौंड में कार्यरत 55 मजदूरों द्वारा उनको बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर काम आरंभ करने नहीं दिया गया. बताया कि उनका कोई भी बकाया नहीं है. जीएम ने कहा कि यूनिट बंद होने से पूर्व इसे फुल लोड 500 मेगावाट पर चलाया जा रहा है. डीवीसी की यूनिट बंद होने से डीवीसी के पावर सप्लाई वाले झारखंड राज्य के कमांड जिलों में इसका असर पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है