काम की तलाश में घर से निकलीं 3 नाबालिग हजारीबाग से ऐसे सुरक्षित लौटीं बोकारो

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम पश्चिमी पंचायत के साडम केवट टोला की तीन किशोरियां रोजगार की तलाश में घर से निकल गयी थीं, जो हजारीबाग में भटक रही थीं. पुलिस की सक्रियता से ये सुरक्षित घर लौटीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2021 12:07 PM

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम पश्चिमी पंचायत के साडम केवट टोला की तीन किशोरियां रोजगार की तलाश में घर से निकल गयी थीं, जो हजारीबाग में भटक रही थीं. पुलिस की सक्रियता से ये सुरक्षित घर लौटीं.

हजारीबाग में तीनों किशोरियों को भटकते देख एक सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा मुफस्सिल थाना को इनकी सूचना दी कि तीन किशोरी भटक‌ रही हैं. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों किशोरियों को उज्ज्वला होम भेज‌ दिया. घर से बगैर बताए ‌तीनों किशोरियों के ‌निकल जाने से‌ घर‌-परिवार के लोग‌ काफी चिंतित थे.

Also Read: हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी दुमका, साहिबगंज और जामताड़ा के संगीत शिक्षकों का नहीं हुआ वेतन भुगतान, ये है वजह

दो दिनों तक घर नहीं पहुंचने पर तीनों किशोरियों के अभिभावकों ने पंचायत के निवर्तमान मुखिया शोभा देवी सह बोकारो जिला एपवा के अध्य्क्ष को जानकारी देकर किशोरियों की खोजबीन में सहयोग करने का आग्रह किया. जानकारी मिलते ही शुक्रवार को इसकी सूचना निवर्तमान मुखिया शोभा देवी ने गोमिया‌‌ के थाना प्रभारी को दी.

Also Read: सावन आज से शुरू, कल पहली सोमवारी को पहाड़ी बाबा का होगा विशेष श्रृंगार, करें ऑनलाइन दर्शन

तीन किशोरियों के गुम ‌होने की सूचना पाकर थाना प्रभारी आशीष खाका ने इसे गंभीरता से लिया और विभागीय‌ स्तर पर कार्यवाही में जुट गये. इसी बीच हजारीबाग से तीनों किशोरियों के अभिभावकों को मुफस्सिल थाना से मोबाइल पर सूचना मिली कि सभी तीनों लड़कियां हजारीबाग के उज्ज्वला होम में सुरक्षित हैं.

Also Read: सावन में घर बैठे करें पहाड़ी बाबा का ऑनलाइन दर्शन, ऐसे कर सकेंगे रुद्राभिषेक व विशेष पूजा

सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया शोभा देवी ने गोमिया‌‌ के प्रखण्ड विकास‌ पदाधिकारी कपिल कुमार व थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी तो थाना प्रभारी ने मुफस्सिल थाना से बातचीत कर सहयोग करने की बात कही. रात्रि के लगभग नौ बजे के आस पास तीनों किशोरियों के अभिभावकों के साथ शोभा देवी व माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद यादव उज्ज्वला होम पहुंच‌े और तीनों किशोरियों को सुरक्षित वापस लाया.

Posted By : Guru Swarup Mishra