Bokaro News : कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनायें कार्यकर्ता : भूपेंद्र मरावी
Bokaro News : ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव सह झारखंड प्रदेश के सह प्रभारी पहुंचे बोकारो, वरिष्ठ नेताओं, प्रखंड अध्यक्षों व प्रभारियों के साथ की बैठक.
बोकारो, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव सह झारखंड प्रदेश के सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी गुरुवार को बोकारो परिसदन पहुंचे. उनके साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, उनके सहयोगी दल में प्रदेश से शांतनु मिश्रा, बेरमो विधायक अनूप सिंह, पार्टी नेत्री अनुपमा सिंह उपस्थित रहीं. सभी ने बोकारो जिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, प्रखंड अध्यक्षों व प्रखंड प्रभारियों के साथ संगठनात्मक बैठक में भाग लिया.
सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी ने कहा कि कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर लिया गया है. इसको सफल बनाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ता की है. उन्होंने कांग्रेस संगठन को सशक्त व मजबूत बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव व अपने अनुभव साझा भी किया. बता दें कि कांग्रेस का स्थापना दिवस 28 दिसंबर को मनाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता कर रहे बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष जवाहर लाल माहथा ने जिला संगठन के मजबूत व कमजोर पक्ष से सह प्रभारी को अवगत कराया. अब तक की अपनी उपलब्धियों व चुनौतियों को साझा किया. भरोसा दिलाया कि जिला कांग्रेस संगठन अग्रणी होगा.आदिवासी समाज की पुरानी मांग थी पेसा कानून : बंधु तिर्की
कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने झारखंड सरकार द्वारा पेसा कानून पारित होने पर बधाई दी. कहा कि यह आदिवासी समाज की बहुत पुरानी मांग रही है. विधायक अनूप सिंह ने कहा कि संगठन ही सर्वोपरि है. अनुपमा सिंह ने बीएलए की नियुक्ति पर जोर दिया. बैठक में मनोज कुमार, तुलसी महतो, जलेश्वर दास, मो मुख्तार अंसारी, मो हसनुल्लाह, छेदी नोनिया सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
