Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट से गहरा रिश्ता है देश के वाइस चीफ मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी का

Bokaro News : बीएसएल के पूर्व प्रबंधक एचआरडी चंद्रमौली प्रसाद तिवारी के पुत्र हैं नर्मदेश्वर तिवारी, सेक्टर वन स्थित संत जेवियर स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की, बिहार के सीवान जिले के गुठनी प्रखंड के श्रीकलपुर गांव के हैं मूल निवासी

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 5, 2025 10:50 PM

सुनील तिवारी, बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) से देश के वाइस चीफ मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी का गहरा रिश्ता है. वायु सेना के वाइस चीफ मार्शल बने नर्मदेश्वर तिवारी बीएसएल के पूर्व प्रबंधक एचआरडी चंद्रमौली प्रसाद तिवारी के पुत्र हैं. सेक्टर वन स्थित संत जेवियर स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी करने वाले श्री तिवारी को केंद्र सरकार ने सुजीत पुष्पकार धारकर की जगह वायु सेना का वाइस चीफ मार्शल बनाया है. बता दें कि नर्मदेश्वर तिवारी मूलत: बिहार के सीवान जिले के गुठनी प्रखंड के श्रीकलपुर गांव के मूल निवासी हैं.

बोकारोवासी व बीएसएल गौरवान्वित

अक्तूबर 2021 में एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति के बाद उन्होंने 30 अप्रैल 2023 तक वायु सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्य किया. उन्होंने एक मई 2023 को एयर मार्शल विक्रम सिंह से दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाला. सिवान के वरीय अधिवक्ता इष्ट देव तिवारी उनके चचेरे भाई हैं. श्री तिवारी की उपलब्धि पर बोकारो व बीएसएल गौरवान्वित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है