Bokaro News : वेदांता स्थानीय युवाओं को जिला नियोजनालय के माध्यम से करे नियोजित
Bokaro News : इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड (वेदांता) के साथ जिला प्रशासन की बैठक, 13 बिंदुओं पर हुई चर्चा.
बोकारो, इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड (वेदांता) के साथ जिला प्रशासन की बैठक मंगलवार की देर शाम समाहरणालय कार्यालय कक्ष में हुई. उपायुक्त अजयनाथ झा ने चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक की उपस्थिति में कंपनी संबंधित 13 बिंदुओं पर चर्चा की. डीसी ने प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई कर उनका समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही शिकायत निवारण व्यवस्था को सुदृढ़ व सक्रिय बनाने पर बल दिया. डीसी ने कहा कि शिकायत निवारण कोषांग को सक्रिय किया जाये. प्रत्येक बुधवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर दो बजे तक आमजनों से शिकायतें प्राप्त की जाये. प्राप्त आवेदनों पर त्वरित सुनवाई कर नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित की जाये. मजदूर व स्थानीय हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. इसमें बीपीओ में बहाल किए गए मजदूरों को ठेकेदारी प्रथा से हटाकर फिर से बीपीओ में बहाल करने पर चर्चा हुई. इस मामले में चास एसडीओ के नेतृत्व में 17 जनवरी को बैठक करने का निर्देश दिया गया. वहीं, रैयत मजदूरों का वेतन नियमावली के अनुरूप निर्धारित करने व स्थानीय वेंडर कोड धारकों को कार्य उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई. डीसी ने चर्चा के दौरान समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, अनुभवी मजदूरों को तीन वर्ष की समयावधि में प्रोन्नति देने पर जिला श्रम अधीक्षक को कल्याण बोर्ड गठित करने व स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर जिला नियोजन पदाधिकारी को जिला नियोजनालय के जरिये सूची प्राप्त कर कंपनी में नियोजन बहाल करने का निर्देश दिया. सीएसआर के तहत विकासात्मक कार्य पर चर्चा सीएसआर के अंतर्गत डिग्री महाविद्यालय, प्रशिक्षण व तकनीकी संस्थान, अस्पताल, स्टेडियम व पार्क के निर्माण पर भी विमर्श किया गया. इसके अतिरिक्त महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए महिला प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना व किसानों के लिए आधुनिक कृषि उपकरण समेत उन्नत प्रशिक्षण उपलब्ध कराने को लेकर समय-समय पर कृषि शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कंपनी प्रबंधन को मोबाइल कोल्ड स्टोरेज देने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, कंपनी के सीईओ रबिश शर्मा, फैक्ट्री इंस्पेक्टर, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
