Bokaro News : डीपीएस बोकारो के सवर्ज्ञ को यूनेस्को ने किया पुरस्कृत

Bokaro News : 23 दिसंबर को घोषित हुए परिणाम में सवर्ज्ञ की दृश्य कृति ‘व्हिस्पर्स ऑफ लाइट- ट्रेसिंग फोटोन्स थ्रू लिविंग मैटर्स’ को दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ चुना गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 25, 2025 11:39 PM

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के 12वीं क्लास के छात्र सर्वज्ञ सिंह ने वैज्ञानिक प्रतिभा की बदौलत देश का नाम विश्वपटल पर अंकित किया है. यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) की ओर से आयोजित प्रकाश संबंधी वैश्विक प्रतियोगिता में सर्वज्ञ ने सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक रचनात्मकता पुरस्कार (बेस्ट साइंटिफिक क्रिएटिविटी अवार्ड) जीता है. यूनेस्को के इंटरनेशनल इयर ऑफ क्वांटम साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आइवाइक्यू 2025) के तहत अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वैश्विक प्रतियोगिता ‘क्वांटम लाइट: ए विजुअल ओडिसी’ में सर्वज्ञ की दृश्य कृति ‘व्हिस्पर्स ऑफ लाइट- ट्रेसिंग फोटोन्स थ्रू लिविंग मैटर्स’ को दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ चुना गया. 23 दिसंबर को परिणाम घोषित किया गया. यूनेस्को सचिवालय से प्राप्त आधिकारिक सूचना के अनुसार सर्वज्ञ की उपलब्धि को लेख के माध्यम से यूनेस्को की वैश्विक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा. सर्वज्ञ नौकरी करने की बजाय खुद का स्टार्ट-अप शुरू करना चाहता है. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा कि सर्वज्ञ की कामयाबी ने विद्यालय को गौरवान्वित करने के साथ-साथ हमारे देश की वैज्ञानिक गरिमा को सशक्त किया है. सर्वज्ञ के पिता धनंजय कुमार बीएसएल में महाप्रबंधक व मां रीता कुमार सिंह गृहिणी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है