Bokaro News : पूजा पंडालों व शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रहेंगे दो हजार जवान

Bokaro News : जिला पुलिस, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, एसआइएसएफ, होमगार्ड की होगी तैनाती, पंडालों की निगरानी के लिए ड्रोन के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की ली जायेगी मदद.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 22, 2025 11:42 PM

बोकारो, दुर्गा पूजा में जिले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. पूजा पंडाल से लेकर आमजनों की सुरक्षा में दो हजार जवान से अधिक जवान 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहेंगे. आमलोग चैन से दुर्गापूजा बितायें. बिना भय व संकोच के मां दुर्गा की प्रतिमा की दर्शन करें. बिना परेशानी के पंडाल में जायें और पूजा-अर्चना करें. इसके लिए जिले के सभी छोटे-बडे 330 पंडालों की सुरक्षा 24 घंटे की जायेगी. सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में चास अनुमंडल व चंदनकियारी क्षेत्र व एसडीपीओ बेरमो बीएन सिंह के नेतृत्व में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में लगातार सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जा रही है. सुरक्षा में जिला पुलिस, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, एसआइएसएफ व होमगार्ड को लगाया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सजग है. बैठक कर सभी डीएसपी, पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन का भी मदद ली जायेगी. संवेदनशील जगहों की पहचान की गयी. जहां पूर्व में किसी तरह की परेशानी हुई थी. वहां पुलिस की विशेष नजर रहेगी. एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बोकारो पुलिस की टीम तैयार है. जरूरत के अनुसार फोर्स की तैनाती की जा रही है. संवेदनशील क्षेत्र में विशेष चौकसी बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है