Bokaro News : आदिवासियों ने सांसद व विधायक का किया पुतला दहन

Bokaro News : जैनामोड़ में आदिवासी विकास मंच व आतु सुसार समिति के तत्वावधान में विरोध जुलूस निकाला गया. कुड़मी समाज के आदिवासी का दर्जा देने की मांग का किया गया विरोध.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 23, 2025 10:21 PM

जैनामोड़, जैनामोड़ में आदिवासी विकास मंच व आतु सुसार समिति के तत्वावधान में मंगलवार को विरोध जुलूस निकाला गया. कुड़मी समाज के आदिवासी दर्जा देने की मांग का समर्थन करने पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ,आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो व डुमरी विधायक जयराम महतो के खिलाफ नारे लगाते हुए जैनामोड़ स्थित तिलका मांझी चौक के समीप पुतला दहन किया. नेतृत्व समिति के अध्यक्ष सोहराय हांसदा ने किया. मंच के अध्यक्ष अमित सोरेन ने कहा कि कुड़मी किसी भी तरह से आदिवासी नहीं है. वे आदिवासियों के हकमारी के लिए आदिवासी बनना चाहते हैं. वहीं अजय किस्कू ने कहा कि निजी स्वार्थों के लिए सांसद व विधायक राजनीति करते हैं. आदिवासी समाज अब इन लोगों की मानसिकता को अच्छी तरह से समझ गयी है. मौके पर सोहन मुर्मू, अजित मुर्मू, आकाश टुडू, सोहन मुर्मू, विनय मुर्मू, पंकज मरांडी, जितेंद्र नारायण मुर्मू, तुलसी मरांडी, राजाराम सोरेन, बाबू चंद सोरेन, लालजी सोरेन, राजेश मुर्मू, लालबाबू सोरेन, नंद किशोर टुडू, सागर हांसदा, निरु देवी, किरण देवी, पिंकी कुमारी, प्रीति देवी, संजू देवी आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है