Bokaro News : अल्पसंख्यकों का विकास आयोग का उद्देश्य : रंजीत मल्लिक

Bokaro News : अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य तीन दिनों के प्रवास पर पहुंचे बोकारो, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 28, 2025 11:48 PM

बोकारो, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रंजीत कुमार मल्लिक रविवार को रांची से बोकारो पहुंचे. यहां पर श्री मल्लिक तीन दिन बोकारो प्रवास में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. श्री मल्लिक ने कहा कि आयोग का उद्देश्य है कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा हो सके, राज्य व केंद्र संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को उनकी आबादी के अनुपात में मिले, उनका समुचित विकास हो व समाज के मुख्यधारा, में शामिल हो. इसके लिए आयोग जिला का दौरा कर वस्तुस्थिति से अवगत हो रहे है.

जगह-जगह किया गया स्वागत

इससे पहले पेटरवार, जैनामोड़, बालीडीह, सिवनडीह, सेक्टर-12 जैप मोड़, तेलीडीह, नारायणपुर व अन्य स्थानों पर श्री मल्लिक का स्वागत लोगों ने किया. इसके बाद श्री मल्लिक बहादुरपुर चास स्थित काली पूजा में शिरकत की. यहां स्वागत करने वालों में शिव प्रसाद मल्लिक, मुचिराम मल्लिक, अवधेश महतो, प्रणव मल्लिक, मंगल मल्लिक, प्रिंस मल्लिक, सुबोध कुमार मल्लिक, गगन चंद्र मल्लिक, चंडीचरण मल्लिक, शिबु गोराई, विजय कुमार मल्लिक, गोपाल मल्लिक, सुजीत मल्लिक, प्रदीप मल्लिक, सुशांतो मल्लिक, गौतम मल्लिक आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है