Bokaro News : गतिविधियों से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास : एसी

Bokaro News : डीएवी चार में विद्यालय स्तरीय क्लब प्रदर्शनी का आयोजन, कक्षा तीन से 12 तक के विद्यार्थियों की दिखी प्रतिभा, 350 से अधिक मॉडल, चार्ट, पोस्टर, प्रयोगात्मक परियोजनाएं व रचनात्मक कृतियां रहीं आकर्षण का केंद्र.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 17, 2025 11:21 PM

बोकाराे, डीएवी चार में ‘इनोविजन’ के तहत बुधवार को विद्यालय स्तरीय क्लब प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये 350 से अधिक मॉडल, चार्ट, पोस्टर, प्रयोगात्मक परियोजनाएं व रचनात्मक कृतियां अतिथियों, निर्णायकों व अभिभावकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं. उद्घाटन मुख्य अतिथि एडिशनल कलेक्टर मुमताज अंसारी, साइंस फॉर सोसाइटी बोकारो के महासचिव राजेंद्र कुमार, डीएवी चार के प्राचार्य एसके मिश्रा, डीएवी इस्पात विद्यालय टू/सी के प्राचार्य प्रवीण कुमार, आठ बी के प्राचार्य अनुपाल सागर, नौ इ के प्राचार्य सुनील कुमार, डीएवी छह की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि मुमताज अंसारी ने कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं. आत्मविश्वास व प्रायोगिक दक्षता को संवर्धित और संप्रेषित करती है, जिससे नवीन आन्वेषिक परियोजनाओं को बल मिलता है.

विविध प्रस्तुतियों में से अंग्रेजी क्लब – विला फॉर सेल, बिशप कैंडल स्टि्क्स, इमोजी एक्सप्रेशन, हिंदी क्लब-व्याकरण मेला, अशोक वाटिका, दो बैलों की कथा, संस्कृत क्लब- गुरुकुलम शिक्षा, धातु रूप और शब्द रूप यंत्रम जंतुशाला, फलानी नामानि वदन्तु, चत्वारि प्रिय मित्राणि, विज्ञान क्लब-स्मार्ट फार्म मॉडल, डीएनए फिंगर प्रिंटिंग, ब्लाइंड आई ग्लासेस, सामाजिक विज्ञान क्लब-सस्टेनेबल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, गृह विज्ञान क्लब-फायरलेस कुकिंग, लाइव कुकिंग, इको क्लब-वेस्ट तो बेस्ट (एनर्जी फॉरमेशन प्रोजेक्ट), सेग्रीगेशन ऑफ़ वेस्ट, स्मार्ट सिटी यूजिंग रिन्यूएबल सोर्सेज ऑफ़ एनर्जी, डांस एवं म्यूजिक क्लब -विभिन्न सुशीर वाद्य यंत्रों का समागम व कला और शिल्प क्लब -कैनवास पेंटिंग आदि मॉडल विशेष रूप से सराहे गये.

विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

प्रदर्शनी में जज की भूमिका में साइंस फॉर सोसाइटी के महासचिव राजेंद्र कुमार, जिला समन्वयक एसके राय, जॉइंट एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर एसपी सिंह व एक्सक्यूटिव मेंबर राम अयोध्या सिंह ने निभायी. प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य एसके मिश्रा ने सभी क्लब प्रभारी शिक्षकों, विद्यार्थियों, सहयोगियों व अभिभावकों को बधाई दी. एमजीएम चार के प्राचार्य डॉ जोशी वर्गीस ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है