Bokaro News : विद्यार्थियों को परंपराओं, भाषाओं व मूल्यों को आत्मसात करने के लिए किया प्रेरित

Bokaro News : माउंट सियोन स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, सृजनात्मकता व सांस्कृतिक मूल्यों को समान महत्व.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 17, 2025 11:24 PM

बोकारो, माउंट सियोन स्कूल-सेक्टर 12 में मंगलवार की देर शाम वार्षिक सांस्कृतिक संध्या ‘तरंग’ का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एके सिंह महाप्रबंधक एलआरए, टाउन एडमिनिस्ट्रेशन, बीएसएल ने कहा कि भारत की विविध सांस्कृतिक व भाषाई विरासत का सुंदर चित्रण हुआ है. विद्यार्थियों को देश की समृद्ध परंपराओं, भाषाओं व मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया. प्राचार्या डॉ बी रीना ठाकुर ने कहा कि बच्चों को आत्मविश्वास के साथ प्रतिभा प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करते हैं. उन्होंने अभिभावकों के निरंतर सहयोग व शिक्षकों के समर्पण और मेहनत के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया. निदेशक संजीव ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक अभिव्यक्ति व सांस्कृतिक चेतना का सशक्त मंच रहा. सांस्कृतिक संध्या के दौरान संगीत, नृत्य व नाट्य प्रस्तुतियों से भारत के विभिन्न राज्यों, भाषाओं और परंपराओं को प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है