Bokaro News : विहंगम योग का सिद्धांत मानव जीवन के लिए जरूरी

Bokaro News : विहंगम योग संत समाज बोकारो ने सेक्टर दो स्थित मैदान में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 25, 2025 11:28 PM

बोकारो, विहंगम योग संत समाज बोकारो की ओर से गुरुवार को सेक्टर दो स्थित मैदान में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक सह अंतरराष्ट्रीय प्रचारक व विहंगम योग संदेश मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक सुखनंदन सिंह सदय उपस्थित रहे. श्री सदय ने 25 दिसंबर की महत्ता, इस दिवस पर जन्म लेने वाले दो विभूति मदन मोहन मालवीय व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी के बारे में बताया. श्री सदय ने विहंगम योग से संबंधित सारगर्भित आध्यात्मिक प्रवचन से श्रद्धालु को लाभान्वित किया. सत्संग के दौरान आध्यात्मिक विचारों, योग साधना और आत्मकल्याण से जुड़े संदेशों ने लोगों को प्रभावित किया. सत्संग से विहंगम योग के सिद्धांत, मानव जीवन के बारे में बताया गया. रंजू सिंह, सुंदर लाल, अशोक रजवार व दयाल कुमार ने भजन प्रस्तुत किया. महाप्रसाद का वितरण किया गया. संचालन धनेश्वर यादव व धन्यवाद ज्ञापन गोविंद मेहता ने किया. मौके पर विहंगम योग के उच्च भूमि के साधक डॉ अशोक कुमार पांडेय, रवि गोराई, हरे राम पांडेय, अविनाश सिंह, डॉ प्रदीप कुमार, पूर्णेंदु सिंह, विनोद सिंह, संयोजक कृष्णा सिंह, बलराम राय, भरत किशोर महतो, पारस नाथ शर्मा, मुन्नी पांडेय, किरण यादव, दिलीप महतो, जयंत उपाध्याय, सत्येंद्र यादव, बोकारो विहंगम योग संत समाज के मीडिया प्रभारी विनय कुमार तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है