Bokaro News : योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाना लक्ष्य : जिला कृषि पदाधिकारी

Bokaro News : बोकारो में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (आरकेवीवाई–पीडीएमसी) के सुचारू एवं प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कृषि कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 13, 2025 11:46 PM

चास, जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (आरकेवीवाई–पीडीएमसी) के सुचारू एवं प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को कृषि कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद ने की. मो शाहिद ने कंपनियों को निर्देश दिया कि सभी सूचीबद्ध कंपनियां योजना के अंतर्गत किसानों तक गुणवत्तापूर्ण सामग्री और तकनीकी सहयोग समय पर उपलब्ध करायें. कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि योजना का लाभ वास्तविक किसानों को मिले और कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता ना हो. योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाना ही प्राथमिक लक्ष्य है. जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद ने पीडीएमसी योजना के बारे में बताया कि यह केंद्र सरकार की प्रमुख योजना है, जिसे ‘प्रति बूंद अधिक फसल के नाम से जाना जाता है. यह योजना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत संचालित है. इसके तहत जिन किसानों के पास अपनी भूमि तथा सिंचाई का स्रोत उपलब्ध है, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं. किसानों के खेतों में ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर जैसी उच्च तकनीक की सिंचाई व्यवस्था 85 से 90 प्रतिशत अनुदान पर स्थापित की जाती है. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि बोकारो जिले में इस योजना के तहत 635 हेक्टेयर क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सूचीबद्ध कंपनियों के माध्यम से किसानों के खेतों में आधुनिक सिंचाई तकनीक स्थापित की जा रही है. इसके माध्यम से खेतों में पर्याप्त नमी बनी रहती है और कम पानी से अधिक क्षेत्र की सिंचाई संभव हो पाती है, जिससे रबी फसलों और बागवानी फसलों के क्षेत्र में विस्तार हुआ है और उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई है. ड्रिप इरिगेशन तकनीक के माध्यम से सॉल्यूबल जैविक खाद सीधे पौधों तक पहुंचाई जाती है. इससे जल संरक्षण होता है और खेती की गुणवत्ता में सुधार होता है. बैठक में जिले में पंजीकृत सभी ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर कंपनियों के प्रतिनिधि, कृषि विभाग के बड़ा बाबू अजानंद प्रसाद सिंह तथा आत्मा के अकाउंटेंट निमाई प्रसाद साव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है