Bokaro News : पहलगाम हमले के आतंकियों को मिले सख्त सजा

Bokaro News : पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में स्नेही समाज बोकारो जिला की ओर से सेक्टर चार गांधी चौक में कैंडल मार्च निकाला गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 28, 2025 11:37 PM

बोकारो. स्नेही समाज बोकारो जिला की ओर से सोमवार को पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में सेक्टर चार गांधी चौक में कैंडल मार्च निकाला गया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार साह ने किया. कहा कि घटना निंदनीय है. समाज देश के प्रधानमंत्री से अपील करता है कि पाकिस्तान को घटना का मुंहतोड़ जवाब जल्द देना चाहिये. मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर संरक्षक श्याम सुंदर साह, पूर्व अध्यक्ष सूर्यकांत गुप्ता, महासचिव धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, डॉ विजय कुमार गुप्ता, अजीत भगत, विकास कुमार, सत्येंद्र कुमार साह, राम मूर्ति चौबे, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.

मारे गये लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि

चंदनकियारी, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ चंदनकियारी में माले कार्यालय बाइपास रोड से भाकपा माले व कांग्रेस ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाला. मारे गये लोगों के साथ, सैयद आदिल हुसैन शाह जिन्होंने पर्यटकों को बचाने में अपनी जान गंवा दी को श्रद्धांजलि दी. मौके पर माले के लालमोहन रजवार, दुलाल प्रमाणिक, दिलीप ओझा, चिनिवास रवानी, राकेश दत्ता, भवेश रजवार, दुलाल महतो, कलाम अंसारी दीपक दास, कांग्रेस के अशोक मिश्रा, देवाशीष मंडल, जलेश्वर दास, कासिम काजी, प्रफुल्ल गोप, प्रेम कुमार रॉय, महाराज महथा, मानिक महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है