Bokaro News : झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा थे सीताराम : सुदेश महतो
Bokaro News : सियालजोरी में पूर्व मुखिया सीताराम महतो की 12वीं पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, प्रतिमा लगाने की हुई घोषणा.
तलगड़िया, सियालजोरी निवासी झारखंड आंदोलनकारी व योगीडीह के पूर्व मुखिया सीताराम महतो की 12वीं पर शनिवार को सियालजोरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सीताराम महतो झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा थे. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि स्वर्गीय महतो ने शोषित, वंचित और गरीब वर्ग के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया. वे केवल आंदोलनकारी ही नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाले मार्गदर्शक भी थे. वक्ताओं ने कहा कि सियालजोरी में सीताराम महतो की प्रतिमा लगायी जायेगी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. परिजनों से भेंट कर संवेदना जतायी. श्रद्धांजलि सभा में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, स्थानीय नेता जगन्नाथ राजवार, धनबाद-बोकारो राजपूत समाज के केंद्रीय प्रवक्ता राधेश्याम सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, दुर्गा चरण महतो, नेमचांद महतो, रेखा देवी, संदीप महतो, उमेश महतो, सुधीर महतो, यूनियन नेता राजेश महतो, पटल महतो, स्व महतो के पुत्र दिलीप महतो, मिथलेश महतो, सुदर्शन महतो, उत्तम महतो, गौतम महतो व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
