Bokaro News : सेल शाबाश योजना : उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 163 कर्मी किये गये सम्मानित

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विभाग की ओर सेबोकारो क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन, सपरिवार शामिल हुए कर्मी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 27, 2025 11:07 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विभाग की ओर से शनिवार को बोकारो क्लब सेक्टर पांच के सिनेमा एरिना में ‘सेल शाबाश योजना’ के चयनित कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन ने 163 कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया. निदेशक प्रभारी ने कहा कि यह योजना सेल की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य कार्यस्थल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन, निष्ठा व समर्पण का परिचय देने वाले कर्मचारियों को पहचान और प्रोत्साहन प्रदान करना है. अनुकरणीय कार्य संस्कृति को रेखांकित करता है सम्मान : निदेशक प्रभारी निदेशक प्रभारी श्री रंजन ने कहा कि यह सम्मान ना केवल कर्मियों के व्यक्तिगत प्रयासों का मूल्यांकन करता है, बल्कि संगठनात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति में उनके महत्वपूर्ण योगदान व अनुकरणीय कार्य संस्कृति को भी रेखांकित करता है. उन्होंने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रांजलि ने योजन की रूपरेखा, उद्देश्य व इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. कर्मियों के लिए गर्व व परिजनों के लिए हर्ष का क्षण सम्मान समारोह ना केवल कर्मचारियों के लिए गर्व का विषय रहा, बल्कि उनके परिजनों के लिए भी एक भावनात्मक व हर्ष का क्षण बना, जिन्होंने अपने प्रियजनों की उपलब्धियों को प्रत्यक्ष रूप से साझा किया. कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नंदा प्रियदर्शनी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) माला रानी ने किया. मौके पर अधिशासी निदेशक सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है