Bokaro News : प्रिय रंजन बने बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी
Bokaro News : अगस्त-2025 में हीं लोक उद्यम चयन बोर्ड ने प्रिय रंजन के नाम की अनुशंसा की थी, 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए थे बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज बीरेंद्र कुमार तिवारी.
बोकारो, प्रिय रंजन बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बनाये गये हैं. चयन संबंधित सर्कुलर इस्पात मंत्रालय ने मंगलवार को जारी किया. अगस्त 2025 में लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा की थी. निदेशक प्रभारी के लिए आयोजित साक्षात्कार में 12 अधिकारियों ने भाग लिया था. बताते चलें कि बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज बीरेंद्र कुमार तिवारी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए थे. उस समय से यह पद प्रभार में चल रहा था.
बीआइटी सिंदरी से पासआउट हैं प्रिय रंजन
प्रिय रंजन को सेल व इस्पात उद्योग में काम करने का 31 वर्ष का लंबा तकनीकी व प्रशासनिक अनुभव है. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीआइटी सिंदरी से की. वर्ष 1994 में सेल के इस्को इस्पात संयंत्र से अपनी सेवा की शुरुआत की. वह इस्को की स्टील मेल्टिंग शॉप व पीपीसी विभाग में पदस्थापित रहे. वर्ष 2016 में उप महाप्रबंधक के रूप में प्रोन्नत होकर वह अधिशासी निदेशक (संकार्य) के तकनीकी सहायक बने. 2017 में प्रिय रंजन का स्थानांतरण सेल मुख्यालय दिल्ली हुआ, जहां चेयरमैन सचिवालय में काम करते हुए विभिन्न भूमिकाओं में उन्होंने सेवाएं दीं. वर्ष 2024 में पदोन्नति पाकर वह सेल मुख्यालय में ही अधिशासी निदेशक (परिचालन) बन गये. बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि प्रिय रंजन के निदेशक प्रभारी बनने से बीएसएल नई ऊंचाइयों को छूएगा. प्लांट की उत्पादन व उत्पादकता बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
