Bokaro News : हथियार चलाने में पुलिस का दक्ष होना जरूरी : डीआइजी

Bokaro News : सेक्टर 12 स्थित जैप चार ग्राउंड में तीन दिवसीय झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता शुरू.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 18, 2025 11:59 PM

बोकारो, सेक्टर 12 स्थित जैप चार ग्राउंड में तीन दिवसीय झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता 2025 की शुरुआत हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआइजी अपराध अनुसंधान विभाग रांची चंदन कुमार झा ने किया. कहा कि पुलिस को अपराध कर्मियों पर नकेल कसने व विधि-व्यवस्था ड्यूटी संधारण करने के लिए अपने हथियार चलाने में दक्षता प्राप्त करना काफी आवश्यक है. साथ ही साथ खुद की दक्षता को परखने का भी सशक्त माध्यम है. जैप चार समादेष्टा शंभू कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता 21 सितंबर तक वाहिनी के फायरिंग बट पर करायी जायेगी. इसमें 5.56 एमएम इंसास राइफल, 9 एमएम पिस्टल /.380 रिवाल्वर व 9 एमएम कार्बाइन से विभिन्न पोजिशन से प्रतियोगिता करायी जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में 19 टीमें भाग ले रही हैं. जैप, आइआरबी, एसआइआरबी, एसआइएसएफ, झारखंड जगुआर, सीआइडी, रेल जमशेदपुर सहित 301 प्रतिभागी वाहिनी व जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. राज्य स्तरीय पुलिस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का कौशल दिखायेंगे. समापन 21 सितंबर को होगा. मौके पर सीआरपीएफ डीआइजी अमित कुमार सिंह, सेवानिवृत डीआइजी जितेंद्र कुमार सिंह, डीसी अजय नाथ झा, एसपी हरविंदर सिंह, सीआइएसएफ समादेष्टा रवींद्र कुमार मिल, सीआरपीएफ समादेष्टा राजीव रंजन सिंह, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, जैप चार डीएसपी पतरस बरवा, डीएसपी मो साजिद जफर, डीएसपी आशीष महली, डीएसपी सतीश चंद्र झा सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है