Bokaro News : धान अधिप्राप्ति योजना : 15 अक्तूबर से शुरू होगा धान कटनी उत्सव

Bokaro News : जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में होगा आयोजन, तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश जारी, किसानों से केंद्रों पर अपना धान बेचकर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठायें की अपील.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 19, 2025 10:37 PM

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशानुसार धान अधिप्राप्ति योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में धान कटनी उत्सव का आयोजन प्रखंडवार-पंचायतवार किया जायेगा. इसकी शुरूआत 15 अक्तूबर से होगी जो 22 नवंबर 2825 तक चलेगी. संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में जनसेवक, कृषक मित्र एवं पंचायत सचिवों को कार्यक्रम की सफलता के लिए निर्देशित करेंगे. पंचायत प्रतिनिधियों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी, बोकारो- प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करेंगे तथा कृषक मित्रों को कार्यक्रम के संदर्भ में निर्देशित करेंगे. जिला सहकारिता पदाधिकारी, बोकारो-सभी पैक्स अध्यक्ष-प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी-सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक प्रखंड के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में संबंधित बीडीओ को नामित किया गया हैं. वहीं, सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं. जिसमें उप विकास आयुक्त-चास प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी चास-चंदनकियारी प्रखंड, जिला आपूर्ति पदाधिकारी-बेरमो प्रखंड, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी-कसमार प्रखंड, जिला परिवहन पदाधिकारी पेटरवार प्रखंड, निदेशक (जिला ग्राम विकास शाखा) -चंद्रपुरा प्रखंड, जिला पंचायती राज पदाधिकारी- गोमिया प्रखंड व अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) -नावाडीह प्रखंड सम्मिलित रहेंगे. जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर अपना धान बेचकर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठायें और बिचौलियों से सावधान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है