Bokaro News : कुत्तों के झुंड ने बच्चे समेत तीन लोगों को काटा

Bokaro News : जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के खुंटरी पंचायत की घटना, लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 31, 2025 10:03 PM

जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के खुंटरी पंचायत में बुधवार की सुबह को कुत्तों के झुंड ने बच्चे समेत तीन लोगों को काट लिया. जिन्हें इलाज के लिए जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया गया. एंटी रेबीज की डोज देने के बाद काटे गये जगहों पर दवा लगायी गयी. घायलों में 10 वर्षीय सुभाष बास्के, 47 वर्षीय कालीचरण मुर्मू, निर्मलडीह निवासी 34 वर्षीया धनीलाल सोरेन शामिल हैं इन लोगों ने कहा कि सुबह जब घर से बाहर निकले तो कुछ कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला करते हुए भाग निकले. मालूम हो कि इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में कुत्ते का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ गया है. जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में पिछले तीन महीने के दौरान लगभग 400 लोगों के कुत्तों के काटने का मामला सामने आया हैं.

डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ी

डॉग बाइट के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. कामकाजी लोगों और स्कूल आने वाले बच्चों को आवारा कुत्तों लगातार निशाना बना रहे हैं. घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही इन घटनाओं के कारण वे रात में बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं.

जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में प्रत्येक माह आ रहे एंटी-रेबीज के 150 मरीज

जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में कार्यरत विवेक कुमार ने बताया कि प्रत्येक महीना एंटी-रेबीज के 150 मरीज आ रहे हैं. अस्पताल प्रशासन डॉग बाइट के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क है, लेकिन कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किये जा रहे हैं. वहीं खुंटरी के मुखिया लीलावती देवी, अंबिका देवी, जागेश्वर हेंब्रम, अशोक हेंब्रम का कहना है कि यदि इस समस्या पर जल्द लगाम नहीं लगायी गयी, तो यह महामारी का रूप ले सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है