Bokaro News : विधायक श्वेता सिंह ने संचालित व प्रस्तावित विकास योजनाओं की ली जानकारी

Bokaro News : बोकारो एयरपोर्ट संचालन, विधायक निधि मद से सतनपुर पहाड़ पर लाइट क्रय, कालापत्थर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व साइंस सिटी निर्माण, महिला छात्रावास निर्माण, सेक्टर-11 से धनबाद-तेलमच्चो ब्रिज तक सड़क निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति पर डीसी से की चर्चा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 24, 2025 10:43 PM

बोकारो, बोकारो विधानसभा क्षेत्र में संचालित व प्रस्तावित विकास योजनाओं को लेकर बुधवार को विधायक श्वेता सिंह ने उपायुक्त अजयनाथ झा के साथ चर्चा की. आवासीय कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में विधायक ने बोकारो एयरपोर्ट संचालन, विधायक निधि मद से सतनपुर पहाड़ पर लाइट क्रय, कालापत्थर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व साइंस सिटी निर्माण, महिला छात्रावास निर्माण, सेक्टर-11 से धनबाद-तेलमच्चो ब्रिज तक सड़क निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. उपायुक्त ने बताया कि आने वाले दिनों में उकरीद मोड़-नया मोड़-अमृत पार्क तक के सड़क के सौंदर्यीकरण होगा. साथ ही गरगा नदी महोत्सव के आयोजन व घरों से निकलने वाले निर्माल्य से अगरबत्ती निर्माण इकाई की स्थापना की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. बैठक में डीपीएलआर मेनका, एनडीसी प्रभाष दत्ता, डीपीओ राज शर्मा, खेल पदाधिकारी हेमलता बून, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है