Bokaro News : नये मतदान केंद्रों के प्रस्ताव को लेकर बैठक

Bokaro News : पेटरवार अंचल कार्यालय कक्ष में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक आयोजित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 16, 2025 11:38 PM

पेटरवार, गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 के निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में मंगलवार को पेटरवार अंचल कार्यालय कक्ष में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक की गयी. श्री अंसारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों से कहा कि मतदान केंद्रों में 1200 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में कई मतदान केंद्रों का विखंडीकरण किया जाना है. कहा कि वैसे मतदान केंद्र जिसमें मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक हो गया हो उसको विखंडीकरण कर दूसरा मतदान केंद्र बनाया जाना है, जो की उस क्षेत्र से 2 किलोमीटर के क्षेत्र अंतर्गत हो एवं बिजली, पानी, शौचालय, शेड, फर्नीचर की सुविधा से परिपूर्ण हो. अपर समाहर्ता ने बताया कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 44 नया मतदान केंद्र प्रस्तावित है. जिसमें गोमिया प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 12, 24, 45, 46, 49, 68, 83, 86, 87, 97,104, 106, 110, 112, 126, 130, 135, 148, 153, 154, 155, 157, 159, 172, 174, 175,179, 185, 188 कुल 29, पेटरवार प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 210, 217, (232-233-2324), 234, 237, 241, 242, 254 कुल 8 और कसमार प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 264, 277, 284, 289, (311 312-313A). 329, 331 कुल 7 मतदान केंद्र शामिल हैं. मौके पर पेटरवार के अंचल अधिकारी अशोक राम, कसमार के अंचल अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा के रवि शंकर जायसवाल, भाकपा के इफ्तेखार महमूद, पंचानन महतो, महेंद्र मुंडा, झामुमो के मुकेश कुमार महतो, कृष्णा महतो, आजसू के धनुलाल महतो सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है