Bokaro News : सड़क निर्माण में स्थानीय मजदूरों को मिले काम, वरना आंदोलन

Bokaro News : ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ व जेएलकेएम कसमार प्रखंड की संयुक्त बैठक, कंपनी के एचआर को सौंपा ज्ञापन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 6, 2025 10:11 PM

कसमार, ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ, कसमार व पेटरवार इकाई तथा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, कसमार प्रखंड की संयुक्त बैठक सोमवार को कसमार प्रखंड के बगियारी में हुई. बैठक में भारत माला पथ परियोजना के तहत वाराणसी-कोलकाता फेज-2 सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों को काम पर रखने की मांग दोहराई गयी. बताया गया कि इस परियोजना के तहत पेटरवार प्रखंड के लेपो से कसमार प्रखंड होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा कमलापुर तक का निर्माण कार्य इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड को मिला हुआ है. वक्ताओं ने कहा कि यदि कंपनी ने तुरंत स्थानीय मजदूरों और वाहन चालकों को कार्य में शामिल नहीं किया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे. लोगों ने कहा कि वे सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो ने कहा कि कंपनी बाहर से मजदूर और वाहन मंगाकर काम करा रही है, जबकि स्थानीय मजदूर और वाहन चालक बेरोजगार बैठे हैं. इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संगठन के कसमार प्रखंड के उमाशंकर महतो व पेटरवार प्रखंड कमेटी के सूरज गिरी ने कहा कि कंपनी उनकी गाड़ियों को नजरअंदाज कर बाहर से वाहन मंगवाकर काम करा रही है, इससे स्थानीय मजदूर व वाहन चालक रोजगार से वंचित हो रहे हैं. मौके पर सचिव ब्रजेश कुमार महतो, राजेश कपरदार, महावीर टुडू, तौरिक अंसारी, सुभानी राम, राजकिशोर, हरिहर महतो, मोहम्मद हकीम आलम, बिपिन, कार्तिक, धर्मेंद्र परण आदि मौजूद थे. बैठक के बाद संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने कंपनी के एचआर को एक ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है