Bokaro News : नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 20 सितंबर
Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के बंद 25 गैर-आवासीय भवनों को लाइसेंस पर दिया जायेगा, एनआरबी को लाइसेंस पर देने की शुरुआत 25 अगस्त से की गयी है, आवेदन की अंतिम तिथि पहले आठ सितंबर निर्धारित थी.
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के 25 पुराने नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग (एनआरबी) को लाइसेंस पर देने की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 20 सितंबर निर्धारित की गयी है. एनआरबी को लाइसेंस पर देने की शुरुआत 25 अगस्त से की गयी है. आवेदन की अंतिम तिथि पहले आठ सितंबर निर्धारित थी. एनआरबी के लिये अब तक 350 आवेदन के फॉर्म जमा किये जा चुके हैं. बोकारो के विस्थापितों ने प्रबंधन से मांग की गयी थी कि आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ायी जाये. इसको संज्ञान में लेते हुए राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतिरिक्त प्रभार बोकारो आलोक वर्मा ने मंजूरी दी है.
19 बीएसएल स्कूल, तीन अपना बाजार, दो हेल्थ सेंटर व एक दूरभाष केंद्र
बीएसएल के बंद पड़े 25 भवनों की तस्वीर बदलने वाली है. भवनों को 33 महीने के लिए लाइसेंस पर दिया जायेगा. इसके बाद अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो लाइसेंस की समय सीमा को दो बार तक बढ़ाया जा सकता है. बंद गैर-आवासीय इमारतों में 19 बीएसएल स्कूल, तीन अपना बाजार, दो हेल्थ सेंटर व एक दूरभाष केंद्र शामिल है. गैर-आवासीय इमारतों को प्राइवेट पार्टी को लाइसेंस पर दिया जायेगा. स्कूल की इमारतें तीन एकड़ से अधिक भूमि में फैली हुई हैं, जिससे वे शैक्षणिक और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए आदर्श स्थान बन सकती हैं. इससे प्रतिष्ठित संस्थानों को बोकारो में स्थापित होने का अवसर मिलेगा.
स्वास्थ्य सेवा, खुदरा बाजार व व्यावसायिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
बीएसएल के बंद पड़े भवनों को किराये पर देने का निर्णय स्वास्थ्य सेवा, खुदरा बाजार व व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा. बोकारो नये व्यावसायिक केंद्र के रूप में उभरेगा. बंद गैर-आवासीय इमारतों को लाइसेंस पर देने की बीएसएल की पहल ना केवल शहर की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगी, बल्कि निवेशकों को आकर्षित करने और रोजगार के नये अवसर प्रदान करने में भी सहायक होगी. बीएसएल के नगर सेवा विभाग के एलएंडए विभाग के जीएम एके सिंह ने इसके लिये पहल की है. बीएसएल के एनआरबी को अगर आप भी लाइसेंस पर लेना चाहते हैं, तो एक और मौका प्रबंधन ने दिया है.प्रबंधन को मिलेगा करोड़ों का राजस्व, जर्जर हो रहे भवनों की होगी देखभाल
अब 20 सितंबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल खुला रहेगा. बिल्डिंग 33 महीने की अवधि और दो बार एक्सटेंशन का विकल्प के साथ लाइसेंस मिलेगा. इससे एक तरफ प्रबंधन को जहां करोड़ों का राजस्व प्राप्त हो सकेगा, वहीं दूसरी ओर दिन-ब-दिन जर्जर हो रहे भवनों की देखभाल भी होगी. बंद पड़े स्कूल, हेल्थ सेंटर, अपना बाजार आदि को लाइसेंस पर देने की कवायद चल रही है. एनआरबी के लिए बीएसएल की आधिकारिक वेबसाइट ta.bokarosteel.in/NRB/ देख सकते हैं. टीए-एलआरए विभाग के जीएम एके सिंह के इनिशिएटिव व उनकी देखरेख में इस कार्य को किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
