Bokaro News : बसंत मेला में बड़ी एलइडी स्क्रीन पर होगा भारत-न्यूजीलैंड फाइनल का लाइव प्रसारण

Bokaro News : पुस्तकालय मैदान में दो दिवसीय बसंत मेला आठ मार्च से, तैयारी पूरी, विभिन्न विभागों के स्टाॅल पर दिखेगी बोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन व उत्पादकता की झलक, गीत-संगीत, रॉक बैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हस्तशिल्प, फूड स्टॉल होगा आकर्षण का केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 10:42 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से पुस्तकालय मैदान-05 में दो दिवसीय बसंत मेला (08-09) शनिवार यानी आज से शुरू होगा. बीएसएल प्रबंधन की ओर से मेला की तैयारी को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया. शनिवार की शाम चार बजे बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मेला का उद्घाटन करेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत व न्यूजीलैंड के बीच नौ मार्च को होना है. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण बसंत मेला में किया जायेगा, ताकि शहरवासी मेला के साथ मैच का भी आनंद उठा सके. फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण बड़ी एलइडी स्क्रीन पर होगा. इसके लिये बीएसएल की ओर विशेष तैयारी की गयी है.

बीएसएल कर्मी व उनके आश्रिताें की कला से रू-ब-रू होगा बोकारो

मेला में गीत-संगीत, रॉक बैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हस्तशिल्प, फूड स्टॉल आकर्षण का केंद्र होगा. विभिन्न विभागों के स्टाॅल पर बोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन व उत्पादकता की झलक दिखेगी. 100 से अधिक स्टॉल लगेंगे. इनमें 65 कमर्शियल व 10 फूड स्टॉल स्टॉल की बुकिंग हुई है. मेला में बीएसएल कर्मी व उनके आश्रितों को कला प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. बीएसएल के संपर्क एवं प्रशासन विभाग की ओर से कर्मियों व उनके आश्रितों (कर्मचारी के माता-पिता, पति अथवा पत्नी व बच्चे) को उनकी कला प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया गया है. मेला स्थल पर रंग-बिरंगी लाइटिंग की गयी है, जो मेला को और मनमाेहक बना रहा है. मेला में देश की सभ्यता व संस्कृति की झलक दिखेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है