Bokaro News : नयी पीढ़ी को अटल जी के विचारों से जोड़ना हमारा दायित्व : अर्जुन मुंडा

Bokaro News : जयंती पर याद किये गये पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, अटल जागृति मंच ने मारवाड़ी पंचायत चास में किया आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 25, 2025 11:17 PM

बोकारो, राष्ट्र निर्माण में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने अतुलनीय योगदान दिया. अटल जी केवल राजनेता नहीं, बल्कि विचारधारा की जीवंत परिभाषा थे. नयी पीढ़ी को अटल जी के विचारों से जोड़ना हमारा दायित्व है. उनके नेतृत्व की आभा पूरे विश्व ने महसूस की है. भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया. सशक्त विदेश नीति दी. अंत्योदय के संकल्प को साकार किया. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कही. वह गुरुवार को मारवाड़ी पंचायत चास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. आयोजन अटल जागृति मंच की ओर से किया गया.

पूर्व सीएम श्री मुंडा ने कहा कि अटल जी ने एक वोट से अपने सरकार को गिरना स्वीकार किया, लेकिन सिद्धांत से समझौता नहीं किया. झारखंड राज्य अटल जी की देन है. अटल जी राजनीति में सुचिता के प्रतीक थे. ऐसे व्यक्तित्व के बारे में बताना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा है. राष्ट्र को मजबूत बनाने की खातिर परमाणु प्रशिक्षण किया. उन्होंने दुनिया की धमकियों की परवाह नहीं की. कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि उनके प्रधानमंत्रित्व काल में मुझे मंत्री व मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर मिला. केंद्र में जनजातीय मामलों के मंत्रालय में कार्य करने का मौका मिला. भाजपा कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार सिंह ने कहा कि वाजपेयी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक युग थे. उनका समर्पण, दूरदृष्टि और नेतृत्व भारतीय राजनीति के लिए अमूल्य धरोहर हैं. विक्रम पांडेय ने कहा कि स्व वाजपेयी जिन सिद्धांतों और आदर्शों पर काम किया, वही भाजपा की रीढ़ है. आज हमें संकल्प लेना होगा कि हम अटल जी के दिखाये मार्ग पर चलते हुए संगठन को और मजबूत बनायें. पूर्व विधायक योगेश्वर प्रसाद महतो ने कहा कि स्व वाजपेयी जी का विराट व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणादायक है. वह विरोधियों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते थे, इसलिए भारतीय राजनीति में उन्हें अजातशत्रु कहा जाता है.

विभिन्न जगहों पर हुआ आयोजन

इधर, भाजपा बोकारो जिला के तमाम मंडल में भी अटल जयंती समारोह मनाया गया. साथ जिला आयुष विभाग-कैंप 02 में भी आयोजन हुआ. मौके पर राजीव कंठ, शंकर रजक, अशोक जगनानी, शिवशंकर राय, राकेश कुमार मधु, मुकूल ओझा, अभय कुमार मुन्ना, विक्रम महतो, करमचंद गोप, मनीष कुमार राय – सेक्टर 03, टुनटुन मिश्रा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है