Bokaro News : मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करना सभी का कर्तव्य : मंटू

Bokaro News : झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर ने जियाडा के श्रमिकों का किया स्वागत, मजदूरों का योगदान समाज व अर्थव्यवस्था की नींव.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 2, 2025 11:15 PM

बोकारो, मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव के बालीडीह स्थित आवासीय कार्यालय में जियाडा के श्रमिकों का स्वागत समारोह हुआ. अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि मजदूर दिवस वास्तव में श्रमिकों के सम्मान व उनके अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है. मजदूरों का योगदान समाज व अर्थव्यवस्था की नींव है. मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करना सभी का कर्तव्य है.

झामुमो हमेशा मजदूरों के अधिकारों के लिए खड़ा रहेगा

श्री यादव ने कहा कि झामुमो हमेशा मजदूरों के अधिकारों के लिए खड़ा रहेगा, हमेशा श्रमिक के कल्याण व उनके अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा. मजदूर दिवस मजदूरों के संघर्षों को याद करने व उनके बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा देता है.

ये थे मौजूद

मौके पर महादेव सिंह, प्रमोद कुमार, अनिल सिंह, अनिता देवी, राजकुमारी देवी, सनोज कुमार, दीपक कुमार, कुंती देवी, रीना देवी, रूबी देवी, चंद्रभानु गुप्ता, चंदन कुमार, तारा देवी, सुमिता देवी, परमशिला देवी, प्रियंका कुमारी, गुड़िया देवी, विकास कुमार, विपिन कुमार, पंकज कुमार, संजय यादव, चंदन महतो, चिंतामणि यादव, आकाश कुमार, विजय कुमार व अन्य मौजूद थे.

बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ ने मनाया मजदूर दिवस

बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ ने गुरुवार को मजदूर दिवस मनाया. सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तारकेश्वर महतो ने कहा कि मजदूरों के सम्मान में मजदूर दिवस मनाया जाता है. महामंत्री सुमन सिंह ने कहा कि काम का समय निर्धारण को लेकर मजदूरों ने आंदोलन किया, इसके बाद मजदूरों को जीत मिली. मीडिया प्रभारी गंगेश कुमार पाठक, प्रतिमा शर्मा, एसआर सिंह, श्याम कुमार, लक्ष्मण शर्मा, मनीष कुमार श्रीवास्तव, शशि सम्राट व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है