Bokaro News : सेल के इडी का इंटरव्यू शुरू, बीएसएल से कई अधिकारियों ने पेश की दावेदारी
Bokaro News : छह अक्तूबर को इंटरव्यू में 115 सीजीएम होंगे शामिल, बीएसएल से पांच सीजीएम को पदोन्नति की संभावना, नव प्रोन्नत अधिकारियों का कार्यकाल 30 जून 2025 से होगा प्रभावी.
बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के इडी के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन शनिवार से शुरू हो गया. इंटरव्यू छह तारीख तक होगा. इसमें बीएसएल सहित सेल के करीब 115 सीजीएम शामिल होंगे. बोकारो इस्पात संयंत्र से लगभग एक दर्जन अधिकारी अपनी दावेदारी को पेश करेंगे. इनमें चार से पांच अधिकारियों को इडी पद पर पदोन्नति मिलने की पूरी संभावना है. नव प्रोन्नत अधिकारियों का कार्यकाल 30 जून 2025 से प्रभावी होगा.
साक्षात्कार बीएसएल सहित सेल में अधिशासी निदेशक के रिक्त पदों की भरपाई लिए हो रही है. राउरकेला इस्पात संयंत्र में इडी फाइनेंस, दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में इडी मेटेरियल मैनेजमेंट, इस्को बर्नपुर इस्पात संयंत्र में इडी प्रोजेक्ट व इडी एचआर का पद भी स्थायी रूप से खाली है, जबकि दिसंबर 2025 तक कई और इडी अपने पद से सेवानिवृत होने वाले हैं.बीएसएल के इडी फाइनेंस रिटायर, निदेशक प्रभारी पद पर इडी वर्क्स का चयन
बीएसएल के इडी फाइनेंस सुरेश रंगानी 30 सितंबर को ही रिटायर हो गये. इडी वर्क्स प्रिय रंजन का चयन बीएसएल में बतौर निदेशक प्रभारी पद पर हो चुका है. कैबिनेट कमेटी की अंतिम मंजूरी मिलने वह नये पद पर कार्यभार ग्रहण कर लेंगे. सेल के अन्य यूनिट व काॅरपोरेट आफिस में पद खाली हो रहे हैं. सीजीएम से इडी पद के लिए बीएसएल से नगर सेवा विभाग के सीजीएम कुंदन कुमार, हॉट स्ट्रिप मिल के सीजीएम विपिन कुमार सिंह, सीजीएम विजिलेंस ज्ञानेश झा, सीजीएम इंचार्ज स्टील अरविंद कुमार, सीजीएम मैनटेनेंस शरद गुप्ता, सीजीएम इलेक्ट्रिकल देवाशीष सरकार, सीजीएम ब्लास्ट फर्नेस शौविक राय, सीजीएम सर्विसेज पीके बैशखिया, सिंटर प्लांट के सीजीएम पीके चौधरी शामिल हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सेल के बीएसएल सहित कई इकाई में इडी के पद खाली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
