Bokaro News : एचएन राय को बेरमो परिवहन अभिकर्ता व मनोज महथा को नावाडीह की जिम्मेदारी

Bokaro News : जन वितरण प्रणाली की कार्य सुगमता को देखते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय की ओर से परिवहन अभिकर्ता का चयन किया गया है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 29, 2025 10:29 PM

बोकारो, जन वितरण प्रणाली की कार्य सुगमता को देखते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय की ओर से बेरमो व नावाडीह प्रखंड के लिए परिवहन अभिकर्ता का चयन किया गया है. बेरमो प्रखंड अंतर्गत परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता के रूप में एचएन राय (डोर स्टेप डिलीवरी, परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता, बीएस सिटी) व नावाडीह प्रखंड अंतर्गत मनोज कुमार महथा (डोर स्टेप डिलीवरी, परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता, चंदनकियारी) को कार्य करने के लिए संबंद्ध किया गया है. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता के रूप में चयनित प्रखंड के अतिरिक्त संबंद्ध किए गए प्रखंड में डोर स्टेप डिलीवरी का कार्य निविदा के निहित शर्त के अनुरूप करेंगे.

अनियमितता को लेकर पूर्व परिवहन अभिकर्ता पर हुई थी प्राथमिकी

बताते चलें कि दो दिसंबर 2024 को कार्यालय आदेश 1576 के अनुसार कमल प्रसाद को नावाडीह प्रखंड के अतिरिक्त बेरमो प्रखंड अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता के रूप में चयन किया गया था. लेकिन कमल प्रसाद द्वारा बेरमो प्रखंड अंतर्गत राज्य खाद्य निगम गोदाम से संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाने में अनियमितता व कालाबजारी किए जाने की शिकायत मिली. इस कारण बेरमो प्रखंड के प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक ने श्री प्रसाद पर बेरमो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है