Bokaro News : लंबी लड़ाई के बाद महाजनी प्रथा से मिली मुक्ति : भुवनेश्वर प्रसाद
Bokaro News : पेटरवार में रामलाल महतो व मजरूल हसन खां के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा, शहीदों के परिजनों व झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित.
पेटरवार, पेटरवार के चरगी में बुधवार को शहीद रामलाल महतो व रामगढ़ के पूर्व विधायक मजरूल हसन खां के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन को किया गया. नेतृत्व भाकपा नेता पंचानन महतो व संचालन घनेनाथ चौधरी ने किया. मुख्य अतिथि हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री मेहता ने कहा कि गरीब किसान-मजदूरों को आज से 50 साल पूर्व महाजनों की ओर से शोषित व प्रताड़ित किया जाता था. जिसका कड़ा विरोध लाल झंडे के बैनर तले किया गया. महाजनों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों की हत्या कर दी जाती थी. इसी क्रम में रामलाल व मजरूल हसन की भी अलग -अलग जगहों पर हत्या कर दी गयी थी. लंबी लड़ाई एवं संघर्ष के बाद महाजनी प्रथा को खत्म किया गया. फिर झारखंड आंदोलन कम्युनिष्ट पार्टी के लोग ईमानदारी से लड़ाई लड़े. और अंततः झारखंड अलग राज्य बना. वाम संगठन के नेता भुनेश्वर केवट, पंचानन महतो, इफ़्तेख़ार महमूद, गुलाम जिलानी, जयप्रकाश महतो, महेन्द्र राम प्रजापति आदि ने भी संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत करने की नसीहत दी. शहीदों के परिजनों व दर्जनों झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. जरूरतमंद लोगों के बीच करीब 200 कंबल बांटे गये. मौके पर बोकारो के विभिन्न प्रखंडों, हजारीबाग व रामगढ़ जिले के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
