Bokaro News : 25 साल बाद मिले पूर्व छात्र, स्कूल के दिनों को किया याद
Bokaro News : चिन्मय विद्यालय में 16वां एलुमनाई मीट, 2000 बैच के विद्यार्थियों ने मनायी सिल्वर जुबली.
बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में बुधवार को 16वां एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया. स्कूल के 2000 बैच के विद्यार्थियों ने सिल्वर जुबली सेलिब्रेट किया. 25 साल बाद मिले विद्यार्थियों ने स्कूल के दिनों को याद किया. मौज-मस्ती की. बहुत देर तक गीत-संगीत-नृत्य का दौर चला. दोस्तों के मिलन को यादगार बनाया. सभी ने अपने-अपने मोबाइल में दोस्तों और स्कूल की दर्जनों तस्वीर कैद की. कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व प्राचार्या हेमलता विश्वास, पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार झा सहित अन्य पूर्व शिक्षक-शिक्षिका बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. चिन्मय विद्यालय एलुमनी एसोसिएशन के सचिव शशिकांत, अध्यक्ष रणजीत के अलाव चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती, अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार व हेड मास्टर गोपाल चंद्र मुंशी उपस्थित रहे. श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में तुलसी पूजन कार्यक्रम बोकारो, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, सेक्टर पांच में बुधवार को तुलसी पूजन कार्यक्रम हुआ. तुलसी माता का शृंगार सुंदर प्रतिमूर्ति तैयार की गयी थी. अध्यक्ष पी राजगोपाल ने तुलसी के औषधीयगुण के बारे में बताया. सभ्यता, संस्कृति की संरक्षण के लिए ऐसे आयोजनों पर बल दिया. श्री राजगोपाल ने कहा कि तुलसी मात्र पौधा नहीं, बल्कि हमारी सभ्यता-संस्कृति का प्रतीक है. प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कहा कि तुलसी सकारात्मक उर्जा का प्रमुख स्त्रोत है. मौके पर उपाध्यक्ष शशिंद्रन करात व मोहनन आर नायर, महासचिव ईएस. सुशीलन, कोषाध्यक्ष बालाचंद्रन, निदेशक मंडल के सदस्य केए सुरेश कुमार व डॉ सुरेश बाबू समेत उप प्राचार्य सुरेश बाबू, राजालक्ष्मी व सभी शिक्षिका-शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
