Bokaro News : कोटपा अधिनियम के उल्लंघन पर 23 से वसूला गया जुर्माना

Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र में चलाया गया धूम्रपान निषेध अभियान, दुकानदार व आमलोगों को किया गया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 10:37 PM

बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से धूम्रपान निषेध कमेटी की ओर से औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी दल के सदस्य मो असलम ने राम मंदिर चौराहा, सेक्टर दो, सेक्टर तीन, नयामोड़, दूंदीबाद बाजार, 12 मोड के आसपास चल रहे 113 दुकानों की जांच की. इसमें 23 दुकानों व व्यक्तियों को कोटपा कानून उल्लंघन करते पाया गया. इनसे अर्थदंड के रूप में 3350 रुपये की वसूली की गयी.

धूम्रपान का उपयोग जिंदगी को कर देगा बर्बाद

दुकानदार व आमलोगों को धूम्रपान के प्रति जागरूक किया गया. दुकानदार को बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद नहीं भेजे. वहीं बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने कहा कि धूम्रपान का उपयोग जिंदगी को बर्बाद कर देगा. धूम्रपान करनेवाले रोजाना मौत के आगोश में जा रहे है. खुद को व परिवार को धूम्रपान से बचाये. जीवन को खुशहाल बनाये. युवाओं की टोली आम लोगों को धूम्रपान निषेध के प्रति जागरूक करें.

जनता दरबार में 15 मामलों पर हुई सुनवाई

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को डीआरडीए निदेशक मेनका ने जनता दरबार में आमलोगों से जुड़ी समस्या पर क्रमवार सुनवाई की. इस दौरान जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे 15 लोगों की क्रमवार समस्या व शिकायतों पर सुनवाई हुई. कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदन को अग्रसारित किया गया. मामले पर अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, सामान्य शाखा, भूमि पर कब्जा, बीएसएल, विद्युत कार्यपालक अभियंता, गृह रक्षक कमांडेंट, राजस्व, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, अंचलाधिकारी नावाडीह आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है