Bokaro news : डीसी-डीडीसी ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

Bokaro news : बीएस सिटी व चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व जन सुविधाओं की समीक्षा की. साफ-सफाई का दिया निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 14, 2025 10:53 PM

बोकारो, लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर मंगलवार शाम को उपायुक्त अजय नाथ झा व उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने बीएस सिटी व चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व जन सुविधाओं की समीक्षा की. डीसी ने निर्देश दिया कि सभी घाटों की साफ-सफाई व समतलीकरण का कार्य तत्काल पूर्ण हो. डीसी ने कहा कि छठ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति व आस्था का प्रतीक है. प्रशासन का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित व श्रद्धा के अनुरूप वातावरण मिले. डीसी ने बीएसएल, नगर निगम चास, नगर परिषद फुसरो समेत सभी बीडीओ व सीओ को क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण करने व सफाई अभियान तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही, निरीक्षण का फोटो वाट्सएप समूह में साझा करने को कहा. डीसी व डीडीसी ने कहा कि सभी घाट पर बांस–बल्ला व रस्सी लगाकर सुरक्षा चैन बनाई जाए, ताकि कोई भी श्रद्धालु जल में अधिक गहराई तक ना जाये. साथ ही लाइफ जैकेट व नाव (बोट) की व्यवस्था सुनिश्चित हो.

इन घाटों का किया गया निरीक्षण

डीसी-डीडीसी ने सेक्टर तीन स्थित टू टैंक पाउंड, सेक्टर नौ स्थित कूलिंग पाउंड, सेक्टर चार एफ स्थित सूर्य मंदिर सरोवर, चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पांडेय पुल छठ घाट व सोलगिडीह छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, एनडीसी प्रभाष दत्ता, बीडीओ चास डॉ प्रदीप कुमार, सीओ चास सेवा राम, डीडीएमओ शक्ति कुमार, एपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, बीएसएल के प्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है