Bokaro News : बीएसएल का हॉफ मैराथन एक फरवरी को, 20 जनवरी तक करा सकते हैं पंजीकरण

Bokaro News : मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर चार से शुरू होगा आयोजन, पुरुष व महिला प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग श्रेणियां व पुरस्कार निर्धारित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 30, 2025 8:55 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की ओर एक फरवरी 2026 को ‘सेल बोकारो हाफ मैराथन’ का आयोजन होगा. हॉफ मैराथन मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर चार से शुरू होगा. इच्छुक 20 जनवरी तक पंजीकरण करा सकते है. मैराथन में 21.2 किलोमीटर की हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर व पांच किलोमीटर की ओपन रन शामिल हैं. दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए दो किलोमीटर की विशेष दौड़ का भी आयोजन होगा. यह जानकारी मंगलवार को आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने बोकारो इस्पात स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दी.

तीन आयु वर्गों में 15 से 40 वर्ष, 40 से 60 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक

हाफ मैराथन को तीन आयु वर्गों में बांटा गया है. इनमें 15 से 40 वर्ष, 40 से 60 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक शामिल हैं. पुरुष व महिला प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग श्रेणियां व पुरस्कार निर्धारित हैं. 21.2 किमी दौड़ के लिए समय सीमा 3 घंटे 30 मिनट और 10 किलोमीटर दौड़ के लिए 2 घंटे रखी गयी है. सभी प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है. पंजीकरण शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 है. पंजीकरण www.bokaromarathon.com पर करना होगा.

नगद पुरस्कार की राशि बढ़ी, 12000 से लेकर 2000 रुपये तक

हॉफ मैराथन शहर के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा, जिसमें मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, एसआरयू, पाथरकट्टा चौक, टीवी टॉवर चौक व महात्मा गांधी चौक शामिल हैं. मैराथन के विजेताओं को तीनों श्रेणियां में पुरस्कार नगद दी जायेगी, जो पिछले बार से अधिक होगी. हाफ मैराथन 21.2 किलोमीटर में श्रेणी 15 से 40, 40 से 60 उम्र व 60 से वरिष्ठ नागरिक में प्रथम पुरस्कार 12000, दूसरा 9000 और तीसरा 7000 रुपए मिलेगा. ओपन 10 किलोमीटर में श्रेणी 15 से 40, 40 से 60 उम्र के व 60 से वरिष्ठ नागरिक में प्रथम पुरस्कार 7000, दूसरा 5000, तीसरा 3000 रुपये मिलेगा. ओपन 5 किलोमीटर में श्रेणी 15 से 40, 40 से 60 उम्र के व 60 से वरिष्ठ नागरिक में प्रथम पुरस्कार 6000, दूसरा 4000, तीसरा 2000 रुपये मिलेगा. दिव्यांग 2 किलोमीटर में कोई नगद पुरस्कार नहीं रखा गया है.

अब तक 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन : कमेटी

बोकारो इस्पात स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उपस्थित आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों में कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, नगर प्रशासन, मणिकांत धान-संचार प्रमुख, कृष्ण चंद-महाप्रबंधक, अविनाश कुमार-महाप्रबंधक, अभिनव शंकर-पीआरओ, बीएसएल उपस्थित थे. सभी ने उम्मीद जताया कि इस बार पिछले बार से अधिक हॉफ मैराथन में प्रतिभागी शामिल होंगे. अब तक पांच सौ से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुका है. पिछली बार लगभग साढ़े पांच हजार प्रतिभागी हॉफ मैराथन में शामिल हुये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है