Bokaro News : बीएसएल : उत्कृष्ट कार्य व सहभागिता के लिए आठ कर्मी किये गये सम्मानित

Bokaro News : मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में नवंबर माह के लिए मिला अवार्ड, बढ़ाया गया हौसला.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 24, 2025 11:04 PM

बोकारो, मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में वर्ष 2025 के नवंबर के लिए बीएसएल के बेस्ट एम्प्लॉई ऑफ द मंथ अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संयंत्र के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन व विशिष्ट योगदान देने वाले आठ कर्मियों को सम्मानित किया गया.

सम्मानित होनेवालों में हैवी मेंटेनेंस मैकेनिकल विभाग के महावीर, एसएमएस–II व सीसीएस विभाग के प्रवीण कुमार, आइएंडए विभाग के अमर लोक कुमार, हॉट स्ट्रिप मिल विभाग के विद्याधर घोष, सीआरएम–1 व 2 के वकील प्रसाद दास, सिंटर प्लांट के अली इमाम अंसारी, आरएम व एमएचपी विभाग के नारायण मांझी व टीइ-सिक्योरिटी विभाग के मनीष दीपांकज शामिल हैं. अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन, अधिशासी निदेशक (ऑपरेशंस) अनूप कुमार दत्त व मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण सहित संबंधित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन विभाग के वरीय अधिकारी, पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मी व उनके परिजन उपस्थित रहे.

प्रिय रंजन ने संभाला बीएसएल के निदेशक प्रभारी का पदभार

बोकारो, प्रिय रंजन ने बुधवार को बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के निदेशक प्रभारी का पदभार ग्रहण कर लिया. अब वे बीएसएल के संचालन, विकास एवं रणनीतिक दिशा का नेतृत्व करेंगे. बता दें कि लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 22 अगस्त 2025 को इस पद के लिए श्री रंजन के नाम की अनुशंसा की थी. पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे बीएसएल में अधिशासी निदेशक (संकार्य) के रूप में कार्यरत थे. एक अनुभवी टेक्नोक्रेट व दक्ष प्रशासक के रूप में श्री रंजन को सेल में तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ तकनीकी विशेषज्ञता और प्रबंधकीय दक्षता का उत्कृष्ट संयोजन हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है