Bokaro News : बाइक की टक्कर से बीएसएल की ठेका कर्मचारी की मौत

Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र में बीएसएल मनसा सिंह गेट के समीप की घटना, दाह संस्कार के लिए कंपनी ने दिये 50 हजार रुपये.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 25, 2025 11:19 PM

बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के बीएसएल मनसा सिंह गेट के समीप गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बीएसएल में कार्यरत ठेका मजदूर दुलारी देवी (40 वर्ष) की मौत हो गयी. दुलारी को बाइक जेएच 01एफके 9192 ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ठेका मजदूर जमा हो गये. सूचना पर बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह व माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खान पहुंचे. ठेका कंपनी के अधिकारी संतोष कुमार भी पहुंच गये. इस दौरान दाह संस्कार के लिए मृतका के परिजनों को 50 हजार रुपये दिये गये. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है.

ड्यूटी पर प्लांट जा रही थीं दुलारी देवी

ठेकाकर्मी दुलारी देवी प्लांट में काम पर जा रही थीं. मनसा सिंह गेट के समीप भीड़ थी. इसी क्रम में एक बाइक वाले ने दुलारी देवी को टक्कर मार दी. वह गिर पड़ी. नाक से खून बहने लगा. बालीडीह पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. जांच-पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका बालीडीह थाना क्षेत्र के नरकरा मुकुंदपाड़ा की स्थायी निवासी थीं. पति नहीं है. परिवार में दो बेटा, एक बेटी व मृतका की मां है. सभी दुलारी पर ही आश्रित थे. पुलिस बाइक को जब्त कर बालीडीह थाना ले गयी व मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है