Bokaro News : समर्थकाें के साथ बोकारो विधायक श्वेता सिंह हिरासत में

Bokaro News : बीएसएल प्रशासनिक भवन के समीप से बीएस सिटी पुलिस ने लिया हिरासत में, आमजनों से पुलिस ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 5, 2025 12:41 AM

बोकारो, चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू होते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी रेस हो गये. निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए बीएनएसएस की धारा 170 का प्रयोग करते हुए बीएस सिटी पुलिस ने इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में बोकारो विधायक श्वेता सिंह को समर्थकों के साथ हिरासत में लिया. इसके अलावे पुलिस ने आम लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की है. एसडीओ के धारा 163 लागू होने के तुरंत बाद प्रशासनिक व पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम सड़कों पर निकल गयी.

पूरे चास अनुमंडल में धारा निषेधाज्ञा लागू

विभिन्न संगठनों द्वारा बोकारो बंद को लेकर सड़क जाम एवं वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण को लेकर चास की अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा ने बीएनएसएस की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए पूरे चास अनुमंडल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाया है. इसके लागू होने के बाद पांच या इससे अधिक की संख्या में व्यक्तियों के साथ किसी भी स्थान विशेष पर एकत्रित होना, भ्रमण करना अथवा भीड़ लगाने पर रोक रहेगी. अस्त्र-शस्त्र के साथ तथा किसी भी प्रकार का कोई जूलूस, रैली, सभा, धरना एवं प्रदर्शन पर अगले आदेश तक रोक रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है