Bokaro News : कोडरमा को हराकर बोकारो बना नॉर्थ जोन विजेता

Bokaro News : जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट, बोकारो के अंश कुमार बने प्लेयर ऑफ द मैच.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 23, 2025 10:32 PM

बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को नॉर्थ जोन का अंतिम लीग मैच खेला गया. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये मैच में कप्तान अंश कुमार की घातक गेंदबाजी की मदद से बोकारो की टीम ने कोडरमा की टीम को सात विकेट से पराजित कर नॉर्थ जोन विजेता बनकर सुपर लीग में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा की टीम ने 28.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 42 रनों का स्कोर बनाया. बोकारो की ओर से अंश कुमार ने आठ ओवर में पांच रन देकर पांच व मयंक कुमार यादव ने एक रन देकर दो विकेट लिए. जबकि कुमार शिवम, अमन कुमार व अनुज कुमार को एक-एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए बोकारो की टीम ने जीत के लिए जरूरी 43 रन 8.4 ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से आयुष कुमार ने 16 व चंदन कुमार महतो ने 10 रन बनाये. गेंदबाजी में कोडरमा की ओर से आदर्श यादव व सौरभ कुमार चौधरी को एक-एक सफलता मिली. मैच में उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए बोकारो के अंश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जेएससीए के पूर्व संयुक्त सचिव सह बीडीसीए के अध्यक्ष पीएन सिंह ने सौंपा. मौके पर मैच टीआरडीओ इब्ने हसन खान, अंपायर ओपी राय, मनोरंजन कांजीलाल, स्कोर गजेंद्र कुमार , बीडीसीए के संयुक्त सचिव अनिल कुमार , कुंदन सिंह, उमेश गिरी, एएन मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है