Bokaro News : सतर्क रहें, ताकि ना हो अप्रिय घटना : एसडीओ

Bokaro News : चास अनुमंडल कार्यालय सभागार में सिविल डिफेंस ने आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए कार्यशाला की आयोजित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 15, 2025 10:18 PM

बोकारो, चास अनुमंडल कार्यालय सभागार में सोमवार को सिविल डिफेंस की ओर से आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजन दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा-पर्व में बढ़ते हुए भीड़ को देखते हुए आयोजित किया गया. कार्यशाला में बोकारो शहरी क्षेत्र, चास शहरी व अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे पूजा के पूजा समिति के सदस्य व पंडाल के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने बताया कि पूजा आस्था की बात है, लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. लेकिन, सभी को पूरी तरह से सावधान व तत्पर रहना होगा, जिससे किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो. सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन डॉ एसपी वर्मा ने भीड़ नियंत्रण करने का उपाय बताया. राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ निशांत ने सीपीआर देने के तरीकों को प्रायोगिक तौर पर दिखाया. बेहोशी की हालत में घायल रोगियों की इलाज करने के प्राथमिक चिकित्सा का प्रदर्शन किया. साथ ही अन्य गुर सिखाया. अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने अग्निशामक यंत्रों के संचालन करने के तरीकों को भी समझाया. माैके पर मुरारी झा, जय प्रकाश सिंह, आस्तिक धीवर सहित सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है