Bokaro news : बीएसएल में 10 नवंबर तक टली बीएकेएस की हड़ताल

Bokaro news : बीएकेएस, सहायक श्रमआयुक्त धनबाद व बीएसएल प्रबंधन के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता, कुछ मुद्दों पर हीं बनी बात.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 14, 2025 10:38 PM

बोकारो, बिना समझौते का बोनस भुगतान, आधे-अधूरे वेज रिवीजन सहित 30 सूत्री मांग को लेकर बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) की हड़ताल 10 नवंबर तक टल गयी है. मंगलवार को बीएकेएस, सहायक श्रमआयुक्त-धनबाद व बीएसएल प्रबंधन के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता सीसीबीसी सेंटर सेक्टर 09 में रात नौ बजे तक चली. लेकिन, सहमति नहीं बनी.

अगली मीटिंग धनबाद में 10 नवंबर को होगी

बैठक में बोनस को लेकर कोई खास बात सामने नहीं आयी. यह मामला केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त के यहां चल रहा है. एएलसी धनबाद ने वहां बातचीत की. जवाब दिया गया कि दिल्ली में जल्द ही कोई फैसला होगा. इसके अलावा स्थानीय कई मुद्दों पर सहमति बन गयी. अगली मीटिंग धनबाद में 10 नवंबर को है. यह तीसरी बैठक होगी. तब तक के लिए हड़ताल को टाल दिया गया है.

ट्रेनिंग पीरियड को सर्विस में जोड़ने पर बनी सहमति

बैठक में प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया कि कर्मी की मांग पर काम किया जा रहा है. वेज रिवीजन के मुद्दे पर बैठक में कोई बातचीत नहीं हो सकी, क्योंकि यूनियन कोर्ट में गयी हुई है. इसलिए बैठक में कोई चर्चा नहीं हो सकी. वहीं, ट्रेनिंग पीरियड को सर्विस में जोड़ने पर सहमति बनी है. कार पास पर सहमति बन गई है. इंसेंटिव फॉर्मूले पर दिल्ली से बात की जाएगी.

वार्ता में तीनों पक्षों के प्रतिनिधि हुए शामिल

बैठक में बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम, महासचिव दिलीप कुमार, मुश्ताक अहमद आदि शामिल हुए. बता दें कि 10 अक्तूबर को हड़ताल को स्थगित कराने में बीएसएल प्रबंधन को कामयाबी मिली थी. इस पर क्षेत्रीय श्रमायुक्त धनबाद ने 14 को दोबारा मीटिंग करने की तारीख तय की थी, जिस पर तीनों पक्षों के प्रतिनिधि आमने-सामने हुए.

नौ अक्तूबर को भी हुई थी बैठक

उल्लेखनीय है कि नौ अक्तूबर को हड़ताल को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच केंद्रीय श्रमायुक्त धनबाद के कार्यालय में गुरुवार देर रात तक मीटिंग हुई थी. पर्सनल और आइआर के अधिकारियों ने प्रबंधन का पक्ष रखकर माहौल को शांत करा लिया था. उस समय 30 सूत्रीय मांगों में से महज 14 प्वाइंट पर ही बात हो सकी थी. श्रमायुक्त के आश्वासन पर हड़ताल को टाल दिया गया था, जिसको लेकर अब दोबारा मंगलवार को मीटिंग हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है