Bokaro News : जातिसूचक गालियां देने वालों पर कठोर कार्रवाई करे प्रशासन : अमर बाउरी
Bokaro News : चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के दामुडीह के नीचे दास टोला में सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में दामूडीह पहुंचे पूर्व विधायक.
चंदनकियारी, पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता अमर बाउरी ने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के दामूडीह के नीचे दास टोला में 11 सितंबर को इसराइल अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, रमजान अंसारी सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. इन पर कई आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति के लोगों को जातिसूचक गालियां देने का भी आरोप लगाया. बरमसिया ओपी की हस्तक्षेप से जेसीबी हटाया गया, लेकिन यह केवल शुरुआत है. मामले को लेकर मंगलवार को अमर बाउरी दामूडीह पहुंचे और ग्रामीणों से मिले. पूर्व विधायक श्री बाउरी ने कहा अगर इस मामला का पूरी तरह से कार्रवाई नहीं हुआ ओर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर विवाद का समाधान नहीं किया गया, तो जनता और भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह, जिला परिषद सदस्य उत्तम दास,प्रकाश दास, राजेश दास, राकेश मुखर्जी, मनोज पांडेय, विकाश मोदक, कुलदीप महथा,अशोक शर्मा, जगन्नाथ माजी,रमन महथा,फटिक दास, पृथ्वी सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
