Bokaro News : अचल विजेता व पयोधि सदन बना उपविजेता

Bokaro News : एआरएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव आयोजित, शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल से जुड़ाव जरूरी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 25, 2025 11:35 PM

बोकारो, एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच में बुधवार को वार्षिक खेलकूद महोत्सव हुआ. मुख्य अतिथि विक्रम बरिया जीएम, एचआर (टाउन सर्विसेस-बीएसएल), स्कूल चैयरपर्सन रमिता यादव, निदेशक राम लखन यादव, प्रबंधक सत्यम व प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में अचल सदन विजेता व पयोधि सदन उपविजेता रहा. कुल 60 स्वर्ण, 60 रजत व 60 कांस्य पदक प्रदान किये गये. बच्चों ने मनमोहक नृत्य व ड्रिल प्रदर्शन किया. मोटू-पतलु, मिक्की माउस, कार्टून आदि का भी आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में नर्सरी से 12वीं कक्षा के छात्र–छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम खेल प्रशिक्षक संदीप कुमार व धनान्तर कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. चैयरपर्सन रमिता यादव ने कहा कि खेल के मैदान में हर खिलाड़ी विजेता बनने की चाह रखता है. खेल में सफलता और असफलता मायने नहीं रखती. मायने रखती है, तो खेल में उसकी भागीदारी. छात्रों को किसी ना किसी खेल से अवश्य जुड़ना चाहिए. निदेशक राम लखन यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. मौके उप प्राचार्य सुमन कांत ठाकुर, सरिता झा, अविनाश देव, बनानी मल्लिक, रेशमा कुमारी, उषा सिंह, अनुपम कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है